मण्डलयुक्त ने जम्मू नगर निगम की स्वच्छ जम्मू रन 2025 को हरी झंडी दिखाई
जम्मू ,10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू नगर निगम द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ जम्मू रन 2025 का आयोजन आज जम्मू में देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना से ओतप्रोत रहा। यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में और श्री अमरनाथ जी यात्रा 20
मण्डलयुक्त ने जम्मू नगर निगम की स्वच्छ जम्मू रन 2025 को हरी झंडी दिखाई


जम्मू ,10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू नगर निगम द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ जम्मू रन 2025 का आयोजन आज जम्मू में देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी की भावना से ओतप्रोत रहा। यह आयोजन 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में और श्री अमरनाथ जी यात्रा 2025 के सफल समापन के बाद स्वच्छता पहलों की गति को बनाए रखने के लिए आयोजित की जा रही गतिविधियों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था।

रन की शुभ शुरुआत जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने की जिन्होंने बहू प्लाजा से स्वच्छ जम्मू रन को हरी झंडी दिखाई। उनके साथ जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव और वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

यह दौड़ दो श्रेणियों में आयोजित की गई थी – 10 किमी और 5 किमी – जिसमें शहर भर के दर्शनीय किन्तु महत्वपूर्ण मार्गों को दर्शाया गया था, जो रेलवे स्टेशन, पनामा चौक, यूनिवर्सिटी रोड, गुज्जर नगर, हरि सिंह पार्क, ज्वेल चौक से होते हुए वापस बहू प्लाजा पर समाप्त हुई।

इस आयोजन को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली जिसमें उत्साही युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों, बच्चों और बड़ी संख्या में महिलाओं सहित सभी क्षेत्रों के 2,000 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वच्छ जम्मू, स्वस्थ जम्मू के बैनर तले एकजुट होकर भाग लिया। स्वच्छ जम्मू रन को फिट इंडिया चैलेंज में भी शामिल किया गया, जिससे जन स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता पर दोहरे फोकस को रेखांकित किया गया।

5 किमी श्रेणी में, एक लव ने पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद कनिश दूसरे और हरदीप तीसरे स्थान पर रहे। 10 किमी श्रेणी में, राघव विजेता बनकर उभरा, सुरेंद्र कन्हैया ने दूसरा और सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सभी विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने ज़ोर देकर कहा कि स्वच्छ जम्मू दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सशक्त सामाजिक संदेश है। उन्होंने कहा, यह दौड़ एक स्वच्छ, स्वस्थ और जीवंत जम्मू के निर्माण के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह हर घर तिरंगा अभियान से भी जुड़ी है, जो प्रत्येक नागरिक को गर्व से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करता है और देशभक्ति की गहरी भावना जगाता है। स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति सम्मान हमारे राष्ट्रीय गौरव का अभिन्न अंग हैं।

पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. देवांश यादव ने प्रतिभागियों को संबोधित किया, उनके उत्साह की सराहना की और समुदाय द्वारा संचालित स्वच्छता अभियानों के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, स्वतंत्रता दिवस की भावना में, हमें प्रदूषण और अस्वच्छ परिस्थितियों से मुक्ति के लिए भी प्रयास करना चाहिए। स्वच्छ परिवेश हमारी युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य और भविष्य के लिए आवश्यक है। हम सभी को आने वाले वर्षों के लिए जम्मू को हरा-भरा, स्वच्छ और प्रेरणादायक बनाए रखने में योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों के बीच जीवंत बातचीत के साथ संपन्न हुआ और बहू प्लाजा का वातावरण देशभक्ति के नारों और सामूहिक उपलब्धि के गौरव से गूंज उठा। जम्मू के अतिरिक्त उपायुक्त शेर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जम्मू, जेएमसी के वरिष्ठ अधिकारी, स्वयंसेवकों और नागरिकों की उपस्थिति ने स्वच्छ जम्मू रन को न केवल एक दौड़, बल्कि सामुदायिक भावना का एक जीवंत उत्सव बना दिया। इस अवसर पर जेएमसी, नागरिक और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खेल प्रेमी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह