Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 10 अगस्त (हि.स.)। देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव के एक जोशीले उत्सव में जिला प्रशासन पुंछ ने जिला पुलिस पुंछ के सहयोग से चल रहे 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एक जीवंत और लंबी दूरी की तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में और राष्ट्र की विरासत में एकता और गौरव के संदेश को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।
रैली को पुंछ के उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पोर्ट्स स्टेडियम पुंछ से औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीआरपीएफ सहित जिला और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों ने तिरंगा रैली में भाग लिया, जिसमें राष्ट्रीय ध्वज को गर्व के साथ उठाया गया और स्वतंत्रता और देशभक्ति की भावना को दर्शाया गया।
तिरंगे से सजे उत्साही बाइकर्स ने पुंछ के प्रमुख स्थानों, जैसे शेर-ए-कश्मीर ब्रिज, कलाई ब्रिज और नंगली साहिब, को कवर करते हुए एक लंबा और मनोरम मार्ग तय किया और फिर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन किया।
इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने पूरे दिल से भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA