Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने रविवार को महानपुर में पेडू नाले पर सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उपायुक्त के साथ कठुआ के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता बिलावर, तहसीलदार और महानपुर के बीडीओ भी मौजूद थे।
इस दौरान उपायुक्त ने कार्यदायी संस्था को कार्य की गति तेज करने और 20 अगस्त 2025 तक पुल का निर्माण पूरा करके उसे पूरी तरह चालू करने का निर्देश दिया। बीआरओ के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि नवनिर्मित पुल से हल्के मोटर वाहनों की एकतरफा आवाजाही की अनुमति पहले ही दी जा चुकी है। भारी वाहनों के लिए एक डायवर्जन बनाया गया था, हालाँकि, हाल ही में हुई बारिश के कारण यह जलमग्न हो गया था। बीआरओ ने आश्वासन दिया कि वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए कीचड़ और मलबा हटाने के बाद डायवर्जन को बहाल कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि पुल के समय पर पूरा होने से कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा, लोगों और सामान की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी और व्यवधान से प्रभावित यात्रियों को जरूरी राहत मिलेगी। गौरतलब है कि महानपुर-बसोहली मार्ग पर यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग पेडू नाले पर बना पुल हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया