भाजपा ने शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कठुआ में निकाली तिरंगा यात्रा
कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा कठुआ ने शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कठुआ में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। एकता और देशभक्ति का परिचय देने के लिए सैकड़ों युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा
BJP took out Tiranga Yatra in Kathua to honour the martyrs and promote national unity


कठुआ, 10 अगस्त (हि.स.)। भाजपा युवा मोर्चा कठुआ ने शहीदों के सम्मान और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कठुआ में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। एकता और देशभक्ति का परिचय देने के लिए सैकड़ों युवाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लिया।

जम्मू-कश्मीर राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा युवा मोर्चा कठुआ ने जिला महामंत्री भाजयुमो कठुआ मयंक गुप्ता के नेतृत्व में विधायक कठुआ डाॅ भारत भूषण, जिला अध्यक्ष भाजपा उपदेश अंडोत्रा और सिटी मंडल अध्यक्ष राहुल देव शर्मा की देखरेख में कठुआ के मुख्र्जी चैक से शहीदी चैक तक एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। पूरे वैभव के साथ तिरंगा लेकर सैकड़ों युवा और पार्टी कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा में भाग लेने पहुंचे। शहीदी चैक पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डाॅ भारत भूषण ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र की शांति और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने जम्मू कश्मीर में शांति भंग करने के निरंतर प्रयासों के लिए पाकिस्तान और राष्ट्र-विरोधी तत्वों की निंदा की और दोहराया कि भाजपा आतंकवाद को हराने में सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।

विधायक ने कहा कि यह यात्रा भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा की एक पहल है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना और उन्हें अपनी ऊर्जा का उपयोग देश को मजबूत बनाने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए प्रेरित करना है।

उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक भाजपा कार्याकर्ता कठुआ में घर-घर जाकर तिरंगा वितरित करेंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेमनाथ डोगरा, रविंद्र पठानिया, पूर्व सरपंच बिक्की शर्मा, युवा नेता अक्षय भारती, जसबीर सिंह सहित सैकड़ों कार्याकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया