Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने अरनिया से जबोवाल तक एक भव्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया जिसका समापन जम्मू सीमा क्षेत्र के बिश्नाह विधानसभा क्षेत्र की जबोवाल पंचायत में एक जनसभा के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, प्रमुख स्थानीय लोगों और पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों की भारी भागीदारी रही।
सत शर्मा ने लोगों के जबरदस्त उत्साह की सराहना की और कहा कि भाजपा की तिरंगा यात्राएँ केवल प्रतीकात्मक आयोजन नहीं हैं बल्कि राष्ट्र-प्रथम की विचारधारा के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की पुष्टि हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और निर्णायक नेतृत्व में भारत एक वैश्विक नेता के रूप में उभरा है। हाल ही में सफल ऑपरेशन सिंदूर ने एक बार फिर भारत की सैन्य शक्ति को सिद्ध किया है जिससे हमारा देश विश्व मानचित्र पर मजबूती से स्थापित हुआ है। राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हर शहर, हर गाँव और समाज के अंतिम छोर पर रहने वाला हर व्यक्ति राष्ट्र की प्रगति से लाभान्वित हो।
वास्तविक विकास का अर्थ है किसी को पीछे न छोड़ना। विधायक चौ. विक्रम रंधावा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदानों और देश की एकता व अखंडता की रक्षा के महत्व की याद दिलाती है। मोदी सर
कार ने विशेष रूप से अरनिया और बिश्नाह जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में अभूतपूर्व बुनियादी ढाँचे का विकास सुनिश्चित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता