Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के रायगढ़ रायगढ़ जिले के मुरुड स्थित काशीद समुद्र तट पर पुलिस ने लावारिस बैग से 55 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 11 किलोग्राम से ज्यादा की ड्रग जब्त किया है। मुरुड पुलिस स्टेशन की टीम मामले की छानबीन कर रही है।
यह बीच अपनी सफेद रेत, नीले पानी और शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाला एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मुरुड पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर परशुराम कांबले ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें काशीद बीच पर एक संदिग्ध प्लास्टिक बैग पड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत अलीबाग की उप-विभागीय अधिकारी प्रतीक्षा खेतमालिस और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद इंस्पेक्टर परशुराम कांबले और उनकी टीम काशीद बीच गए। बैग खोलने पर उन्हें मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
इस मामले की छानबीन कर रहे एक पुलिसकर्मी ने बताया, पैकेट में 11 किलो 148 ग्राम चरस (हशीश) थी, जिसकी कीमत 55.74 लाख रुपये है। इस जब्ती से न केवल मुरुड तहसील बल्कि पूरे कोंकण तट पर हडक़ंप मच गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव