पंचकूला पुलिस बनी बच्चों की दोस्त, चॉकलेट के साथ दी सीख, सहज दिखे बच्चे
पंचकूला के पुलिस अधिकारी झाैंपड़ पट्टी क्षेत्र के बच्चाें से मिलते हुए


-बच्चों ने भी नशा से दूर रहकर अच्छे नागरिक बनने की शपथ ली

पंचकूला, 1 अगस्त (हि.स.)। मनसा देवी स्थित गांधी कॉलोनी में इंस्पेक्टर वीरेंद्र नैन द्वारा शुक्रवार काे बच्चों के साथ विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के बच्चों और नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना और नशे के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान एक सुखद और उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला।

थाना प्रभारी ने गांधी कॉलोनी, एमडीसी के बच्चों से खुलकर बातचीत की और उनकी पढ़ाई, स्कूल, खेलों और भविष्य में उनके सपनों के बारे में जाना। छोटी बच्चियों से भी उनकी शिक्षा और आगे की योजनाओं पर चर्चा की गई। बच्चों को नशे से दूर रहने और अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी गई। इस मौके पर इंस्पेक्टर वीरेंद्र नैन ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटी और उन्हें प्यार व दुलार से समझाया कि वे मेहनत से पढ़ाई करें और कभी भी नशे जैसी बुरी चीजों के करीब न जाएं। बच्चों ने भी पूरे उत्साह से वादा किया कि वे अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे और जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे। पुलिस प्रशासन ने भी बच्चों से यह भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी ऐसे संवाद होते रहेंगे और वे बच्चों के लिए उपहार व सहयोग लेकर समय-समय पर आते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने खुशी से नाचते हुए बाय-बाय पुलिस भैया कहकर पुलिस टीम को विदा किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा