Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लातेहार,01 अगस्त (हि.स.)। जिले के हेरहंज प्रखंड अंतर्गत तासु गांव में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथियों ने विनय भुइयां (40) को पटक कर मार डाला। जंगली हाथियों ने इस दौरान दो ग्रामीणों के घर को भी तोड़ डाला और घर में रखे अनाज को नष्ट कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर नंदकुमार महतो मृतक के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने की बात कही।
रेंजर ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए कुछ पैसे भी मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराए।
मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथियों का झुंड शुक्रवार की सुबह अचानक गांव के पास पहुंच गया। एक हाथी ने विनय के घर को तोड़ दिया और उसके घर में रखे अनाज को खाने लगा। इस दौरान विनय वहां से भागने का प्रयास किया ,परंतु हाथी ने उसे अपनी चपेट में लेकर पटक दिया ।जिससे उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों की मदद से जंगली हाथियों को गांव से दूर भगाया।
रेंजर नंदकुमार महतो ने मृतक विनय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने ग्रामीण से अपील किया कि अपने घर में महुआ या फिर शराब न रखें। यदि घर में इस प्रकार की वस्तुएं हो तो हाथी के आने के बाद वहां मिर्च अथवा तीखे गंध वाले वस्तुओं को जला दें। इससे हाथी घर के आसपास नहीं आएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार