गोड्डा जिले में सबसे अधिक 170 मिलीमीटर बारिश दर्ज
बारिश की फाइल फोटो


रांची, 3 अगस्त (हि.स.)। राज्य में सबसे अधिक बारिश गोड्डा जिले के पथरगामा में 170 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।

यह जानकारी रविवार को मौसम विभाग ने दी।

वहीं इस दौरान राज्य के कई अन्य इलाकों भी भारी बारिश रिकार्ड की गई।

इनमें महागामा में 97.2, गोड्डा में 86.4, पाकुड़िया में 81.4, शिकारी में 74.2, नाला में 62.4, खरसावां में 59.4, सूजनी केवीके में 52.5, कुंडहित में 42.4 और दुमका में 35.3 मिमी बारिश पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड की गई।

वहीं आने वाले दिनों में भी राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी दर्ज की गई। इस दौरान हल्की गर्मी और भारी उमस महसूस किया गया।

रांची में अधिकतम तापमान 29 डिग्री जमशेदपुर में 32.4 डाल्टनगंज में 31.4 बोकारो में 21.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak