एसएसपी उधमपुर की छोटी बेटी का अचानक निधन
एसएसपी उधमपुर की छोटी बेटी का अचानक निधन


उधमपुर, 3 अगस्त हि.स.। उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे की छोटी बेटी का संक्षिप्त बीमारी के बाद शनिवार को अचानक निधन हो जाने से उधमपुर में शोक की लहर दौड़ गई।

सूत्रों ने बताया कि बच्ची पिछले कुछ दिनों से हल्के बुखार से पीड़ित थी और रविवार सुबह घर पर अचानक गिर पड़ी। तत्काल प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

इस अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है और पुलिस अधिकारियों, नागरिक प्रशासन और आम जनता की ओर से शोक संवेदनाएँ व्यक्त की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता