जांजगीर चांपा: सर्पदंश से 22 माह के मासूम की मौत, बीडीएम अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप
आक्रोशित नगरवासी डॉक्टर से बात करते हुए


मासूम बच्चा जिसकी मौत हुई


बीडीएम हॉस्पिटल


कोरबा /जांजगीर-चांपा, 01 अगस्त (हि.स.)। चांपा के बीडीएम अस्पताल में इलाज में लापरवाही का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सांप के काटने से 22 माह के मासूम आयुष देवांगन की आज मौत हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया।परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने इलाज शुरू करने के बजाय प्राइवेट अस्पताल ले जाने की सलाह दी। समय पर उपचार न मिलने से मासूम की जान नहीं बच सकी।

घटना के बाद परिजनों और नगरवासियों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचकर दोषी डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना के समय प्रभारी डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल में मौजूद थे, लेकिन वे अनजान बने रहे। यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी