Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मितगई में सर्पदंश से दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, श्रवण आयाम अपने बच्चों के साथ बीती रात जमीन पर सो रहे थे, तभी आज रविवार की सुबह करीब तीन बजे सोनिया (14 वर्ष) और राम साय (7 वर्ष) को सांप ने काट लिया। सोनिया और राम साय दोनों भाई बहन थे। सांप काटते किसी ने नहीं देखा। परिजनों ने जब बच्चों के हाथ और गले से खून निकलते देखा तब उन्हें पता चला कि सांप ने काटा है।
घटना के करीब चार घंटे बीत जाने के बाद परिजन रामानुजगंज सौ बिस्तर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों मासूम को मृत घोषित कर दिया। सर्पदंश में इलाज की देरी मौत की कारण बनी। फिलहाल पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय