माेटरसाइकिल एम्बुलेंस से दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को मिल रही बेहतर स्वास्थ्य सेवा
माेटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा


कवर्धा, 3 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के दूरस्थ एवं पहुंचविहीन इलाकों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा माेटरसाइकिल एम्बुलेंस सेवा संचालित की जा रही है। विकासखंड बोड़ला एवं पंडरिया के दुर्गम क्षेत्रों में इस सेवा के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, शिशुओं एवं अन्य गंभीर मरीजों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पहाड़ी और वनांचल क्षेत्रों में जहां बड़े वाहनों का पहुंचना कठिन होता है, वहां यह सेवा अत्यंत प्रभावी साबित हो रही है।

इस योजना की शुरुआत तत्कालीन कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास मद से की गई थी, जिसका उद्देश्य विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था। इस सेवा का संचालन हर वर्ष खुली निविदा प्रक्रिया के माध्यम से अनुमोदित दर पर किया जाता है। निविदा शर्तों के अनुसार सेवा प्रदाता को नियमित और समय पर भुगतान किया जा रहा है, जिससे सेवा की गुणवत्ता और निरंतरता बनी रहती है।

विगत वर्षों में माेटरसाइकिल एम्बुलेंस के माध्यम से इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है, जिससे मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। वर्तमान में जिले में कुल चार माेटरसाइकिल एम्बुलेंस संचालित की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम ने आज बताया कि माेटरसाइकिल एम्बुलेंस योजना दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रही है और विभाग इस सेवा को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल