हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी अधिकारियों से बातचीत करते हुए


-मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया फैसला

चंडीगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 22 अगस्त से शुरू होगा। यह निर्णय शुक्रवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। हरियाणा में राज्यपाल प्रो.असीम घोष की नियुक्ति के बाद यह पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसकी स्वीकृति के लिए सरकार की तरफ से प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा जाएगा। जिसमें आज की कैबिनेट बैठक का हवाला दिया जाएगा।

सत्र की अवधि कब तक होगी इसके संबंध में निर्णय सत्र से पहले होने वाली बिजनेस सलाहकार कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि किसी भी सत्र में विधायकों द्वारा सवाल पूछने के लिए कम से कम 15 दिन का समय होना चाहिए। आज लिए गए फैसले के बाद विधायक अपने-अपने हलकों के सवाल विधानसभा में भेज सकेंगे। विधानसभा संचालन के नियमानुसार राज्यपाल द्वारा सत्र को स्वीकृति प्रदान करने के बाद स्पीकर द्वारा बीएसी की बैठक बुलाई जाएगी।

सैनी ने बताया कि आज की बैठक में कुल 21 एजेंडे रखे गए थे, जिनमें से 17 को पास कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में पूर्व विधायकों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए उन्हें मासिक मेडिकल भत्ता देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के पूर्व विधायकों को अब सरकार द्वारा 10 हजार रुपए मासिक चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में संबंधित विभाग द्वारा जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 61 से 70 साल तक के पेंशनर्स को 5,000 रुपए मासिक भत्ता मिलेगा साथ ही, 70 साल से ऊपर के पेंशनर्स को 10,000 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा