झज्जर : आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान परिसर में हुआ पर्यावरण शुद्धि यज्ञ
पौध वितरण समारोह में पर्यावरण प्रेमियों के साथ मौजूद महंत राजेंद्र दास।


झज्जर, 1 अगस्त (हि.स.)। जिला में जटेला धाम स्थित स्वामी नित्यानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान परिसर में शुक्रवार को उदारोपण अभियान चलाया गया और पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने विभिन्न प्रकार के सैकड़ो फलदार और औषधीय पौधे लगाए। यज्ञ में तमाम लोगों ने आहुति दी।स्वामी नितानंद चिकित्सा संस्थान जटेला धाम में डॉ. मनमोहन शर्मा के पांडित्य में पर्यावरण शुद्धि हवन का आयोजन किया गया, जिसमें यजमान के रूप में महंत राजेंद्र दास रहे। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संस्थान के संस्थापक महंत राजेंद्र दास ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों व वनस्पति की हरियाली के कारण स्वामी नितानंद चिकित्सालय संस्थान की छटा निखरेगी। पेड़ पौधे, भवन और ढांचागत सुविधाओं से कहीं ज्यादा आयुर्वेदिक चिकित्सा में उपयोगी सिद्ध होंगे। यह ऑक्सीवन का काम करेंगे और यह आयुर्विज्ञान संस्थान एक विशेष ऑक्सीजन जॉन बनेगा। जिससे प्राकृतिक ऑक्सीजन की कमी को पूरा करके रोगियों को विशेष रूप से आयुर्वेदिक इलाज में यह फलदार बगीची उपयोगी साबित होगी। महंत राजेंद्र दास ने कहा कि पेङ-पौधे ही हमारी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान रहे हैं। आयुर्विज्ञान चिकित्सालय की हरियाली शहरों के प्रदूषण के कलंक को भी नियंत्रित कर सकती है। पेड़ पौधे ऑक्सीजन उत्पादन, वायु शुद्धिकरण और पर्यावरण संतुलन में कारगर साबित हो सकते हैं। इस मौके पर इस अभियान के समन्वक मास्टर आशीष, उपमंडल अधिकारी सतवीर, माजरा के सरपंच विनोद कुमार एवं नीरज कुमार, बिगोवा के सरपंच कृष्ण मोरवाला के सरपंच सुनील पहलवान, पिलाना के सरपंच जितेंद्र परमार, श्याम मंदिर कमेटी सिवाना के पदाधिकारीगण, पूर्व सरपंच नरेंद्र कादयान और स्वामी नितानंद मिशन फाउंडेशन के कार्यकर्ता, साध संगत व काफी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज