Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत की द्रोणाचार्य द जिम के खिलाड़ियों ने कश्मीर में
आयोजित पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए छह पदक जीतकर जिले
का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 21-22 जुलाई को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम
में जन्नत-ए-कश्मीर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलो इंडिया अभियान
से प्रेरणा दिलाकर नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना था। चैंपियनशिप में महाराष्ट्र,
पंजाब, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व जम्मू-कश्मीर से 125 खिलाड़ियों ने
भाग लिया। द्रोणाचार्य दा जिम सोनीपत के खिलाड़ियों ने बिना स्टेरॉयड और कृत्रिम सप्लीमेंट
के, केवल देसी और प्राकृतिक डाइट से छह पदक अर्जित किए। भूपेंदर सचदेवा ने डेड लिफ्ट
में स्वर्ण व बेंच प्रेस में रजत, हिमांशु महाजन ने डेड लिफ्ट में स्वर्ण, कृष्ण कुमार
ने डेड लिफ्ट में रजत और ललित कुमार ने बेंच प्रेस में स्वर्ण व डेड लिफ्ट में कांस्य
पदक जीते। शुक्रवार को आयोजित हुए सम्मान समारोह में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर डोडवा और
चैंपियन जिम इक्विपमेंट के प्रबंध निदेशक तारा चंद गांधी ने कोच जुगल धवन एवं खिलाड़ियों
को सम्मानित किया। डोडवा ने कहा कि पहल गांव की दुखद घटना के बावजूद खिलाड़ियों ने
हिम्मत दिखाकर गौरव बढ़ाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना