Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। नजदीकी गांव लाडवा की प्रतिभाशाली हैंडबॉल खिलाड़ी काफी सुंच ने हाल ही में चीन के जिन्गोशान शहर में आयोजित 11वीं एशियन यूथ विमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बेटी के गांव लौटने पर ग्राम पंचायत लाडवा व समस्त ग्रामवासियों ने शुक्रवार काे पुरानी चौपाल पर सम्मान समारोह आयोजित किया। मंच संचालन शमशेर सिंह नंबरदार ने किया।कार्यक्रम में काफी सुंच को पुष्पगुच्छ, नोट मालाएं, फूल मालाएं, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। टीम कोच नवीन पूनिया, जो भारतीय टीम के साथ चीन गए थे, को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। काफी सुंच ने मंच से बताया कि वह ग्राम पंचायत लाडवा की हैंडबॉल खेल नर्सरी में कोच अशोक पूनिया व कोच महावीर पूनिया के निर्देशन में नियमित अभ्यास करती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता कविता, पिता अनिल सुंच, दादा रणबीर सिंह फौजी एवं पूरे परिवार व प्रशिक्षकों के सहयोग को दिया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाडवा की खेल नर्सरी के कोच अशोक पूनिया व ग्राम पंचायत लाडवा खेल नर्सरी के कोच महावीर पूनिया की मेहनत की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में पूर्व जिला खेल अधिकारी व वरिष्ठ हैंडबॉल कोच सतपाल ढांडा, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता संजीव आर्य व रमेश सिहाग, डीपीई कुलदीप नैन, सुधीर गंगवा, दीपक पंवार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट कृष्ण कुमार, मनोज भड़, पूर्व क्रिकेटर कुलदीप पूनिया, रणबीर फौजी, गौशाला प्रधान आनंद राज, एलएचएफ प्रधान प्रदीप लांबा, पिता अनिल सुंच, अजमेर सुंच, सुरेश पंघाल, रामचंद्र जांगड़ा, जिले सिंह, राम कुमार पूनिया, राजेश शर्मा, सोमबीर शर्मा, मनबीर शर्मा, अजय श्योराण समेत अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि काफी की यह उपलब्धि लाडवा क्षेत्र ही नहीं, पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है और इससे आने वाली पीढ़ियों को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर