Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। गोहाना में कांवड़ यात्रा के दौरान
छुट्टी पर आए एक सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात में
शामिल तीन आरोपियों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार काे पुलिस ने
उन्हें अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह के अनुसार
क्राइम यूनिट गोहाना और सीआईए गोहाना की संयुक्त टीमों ने कार्रवाई करते हुए कांवड़
यात्रा के दौरान छुट्टी पर आए सीआरपीएफ जवान की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को
गिरफ्तार किया। क्राइम यूनिट गोहाना के प्रभारी निरीक्षक अंकित ने अपनी टीम के साथ
प्रवीन और मोहित, जबकि सीआईए गोहाना के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र ने सागर को गिरफ्तार
किया। तीनों आरोपी गांव खेड़ी दमकन, जिला सोनीपत के निवासी हैं। उन्हें थाना सदर गोहाना
की जांच टीम को सौंपा गया।
यह घटना 28 जुलाई 2025 की है, जब
बलवान निवासी खेड़ी दमकन ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी कि उसका छोटा बेटा कृष्ण,
जो सीआरपीएफ में कार्यरत था, छुट्टी पर आया हुआ था। कांवड़ यात्रा के दौरान रास्ते
में उसका गांव के ही निशांत और अजय से विवाद हो गया। उसी रात करीब 1 बजे दोनों ने रंजिशन
कृष्ण को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते
हुए मामला दर्ज कर तीन आरोपियों सागर, प्रवीन और मोहित को गिरफ्तार किया। तीनों को
अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई
जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना