Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान को जिला हिसार में नई ऊर्जा और दिशा मिल रही है। इस अभियान के अंतर्गत युवाओं की एक समर्पित टीम ने नशे के खिलाफ जंग को और तेज़ करते हुए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू की है।इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व रणदीप सिंह, अर्पित शर्मा, अमित शर्मा और जिला नागरिक अस्पताल हिसार में कार्यरत सुकून काउंसलर राहुल शर्मा (मास्टर वालंटियर) कर रहे हैं। वह लगातार गांव-गांव, गली-गली, मोहल्लों और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। टीम का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से जोड़कर नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा करना है।अभियान को समाज के हर वर्ग से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। कई गांवों के युवाओं ने इस अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई है। गांव के वरिष्ठ नागरिकों ने भी टीम को आशीर्वाद देते हुए इसे एक समाज सुधार की नई क्रांति बताया। टीम का मानना है कि अगर एक घर जागरूक होता है, तो एक पूरा समाज नशे से मुक्त हो सकता है। उनका उद्देश्य केवल प्रचार नहीं, बल्कि परिवर्तन की नींव रखना है।अगले चरण में टीम द्वारा विभिन्न गांवों में नशा मुक्त शपथ समारोह, युवा संवाद, बाल सभा और जन चौपाल आयोजित करने की योजना है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक संस्थाओं से सहयोग लेकर इसे और मजबूत बनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर