झारखंड भाजपा विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार को घेरने की बनी रणनीति
बैठक की तस्वीर


बैठक की तस्वीर


रांची, 01 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनी।

भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार मदरसा से टेरेसा तक केंद्रित है। विकास से उसे कुछ भी लेना देना नहीं। हेमंत सरकार केवल नाम बदलने में विश्वास करती है। सत्ता मद में इतनी चूर है कि देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और राज्य के निर्माता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम बदलकर उन्हें अपमानित कर रही।

नवीन जायसवाल ने कहा कि यह उन महापुरुषों का अपमान नहीं, बल्कि देश और राज्य का अपमान है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मदर टेरेसा के नाम पर कोई अन्य योजना शुरू कर सकती थी। लेकिन ये सरकार तुष्टीकरण में आकंठ डूबी है। इस सरकार की विकास यात्रा की कहानी मदरसा से टेरेसा तक जारी है। यह सरकार गांव-देहात में चंगाई सभा के साथ मदर टेरेसा क्लीनिक के माध्यम से धर्मांतरण को बढ़ावा देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि रिम्स-दो के बहाने यह सरकार किसानों पर कहर ढाना चाहती है। आज किसान अति वृष्टि से परेशान है। खरीफ की फसल और सब्जी बर्बाद हो रही है। भदाई फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। लेकिन राज्य सरकार निश्चिंत बैठी है।

भाजपा मुख्य सचेतक ने कहा कि सीआईडी जांच के बहाने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) की परीक्षा के भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश हो रही। मतदाता पुनरीक्षण का विरोध कर यह सरकार बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों का संरक्षण करते रहना चाहती है। पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करने वाली इस सरकार की नीयत साफ है, तो निकाय चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा राज्य की ध्वस्त विधि व्यवस्था, महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार समेत उक्त सभी मुद्दों को जोरदार तरीके उठाएगी।

बैठक में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल, सचेतक नागेंद्र महतो, विधायक नीरा यादव, मनोज यादव, सत्येंद्र तिवारी, आलोक चौरसिया, देवेंद्र कुंवर, अमित यादव, रोशनलाल चौधरी, उज्जवल दास, प्रदीप प्रसाद, पूर्णिमा दास साहू और मंजू कुमारी मौजूद रहीं। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे