Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 1 अगस्त (हि.स.)। बहादुरगढ़ नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने शुक्रवार को छोटूराम नगर स्थित 18 एमएलडी एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) का दौरा किया। उन्हें एसटीपी केंद्र में कई गंभीर अनियमितताएं देखने को मिलीं। बाद में उन्होंने बताया कि यह एसटीपी आजकल लगभग फेल है। इसी वजह से बहादुरगढ़ का बड़ी मात्रा में दूषित जल यमुना में जा रहा है। संबंधित सक्षम अधिकारियों से यहां की कमियों का समाधान करना चाहिए।
चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने बताया कि एसटीपी में मैन पावर की भारी कमी है। साथ ही कूड़ा निकालने वाली मशीन पिछले छह महीने से खराब पड़ी है, जिससे कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा बिजली मोटर की क्षमता भी कम पाई गई, जिससे सीवरेज ट्रीटमेंट प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। एसटीपी केंद्र की इन खामियों के कारण वार्ड नंबर 9, 10, 11 और 18 में सीवर ओवरफ्लो होकर दूषित पानी सड़कों पर बह रहा है। इन क्षेत्रों में सीवर का गंदा पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रमेश राठी ने बताया कि शहर के कई वार्डों के सीवर का पानी इस एसटीपी से साफ करके यमुना नदी में डालना चाहिए, लेकिन एसटीपी से फीवर के पानी की सफाई ढंग से न होने के कारण यमुना का पानी भी गंदा हो रहा है, जो संबंधित अधिकारियों की गंभीर चूक है। रमेश राठी ने बताया कि एसटीपी में कार्यरत स्टाफ को पिछले छह महीने से वेतन भी नहीं मिला है, जिससे यहां काम करने वाले ये लोग मायूस मिले। न ही लॉग बुक सही मिली। इसमें पूरा विवरण नहीं लिखा मिला। जिसमे ये पता चले कि एसटीपी कितने घंटे चल रही है या बंद ही रहती है। रमेश राठी ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, मंत्री रणवीर गंगवा और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी जाएगी, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके। एसटीपी केंद्र पर दौरे के दौरान, वार्ड नंबर 10 के पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे, सुनील हुड्डा व रोहित मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज