Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 1 अगस्त (हि.स.)। दो नन द्वारा नारायपुर क्षेत्र की तीन आदिवासी युवतियों को नौकरी लगाने की आड़ में मतांतरण कराने के आरोप में एक अगस्त को बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने संयुक्त रूप से घड़ी चौक से गांधी मैदान तक पैदल यात्रा कर विरोध जताया। इसके बाद गांधी मैदान में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मानव तस्करी एवं मतांतरण को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग राज्य सरकार से की।
शुक्रवार को हिंदू समाज संघर्ष समिति जिला धमतरी के तत्वावधान में बजरंग दल एवं विहिप ने संयुक्त रूप से दो नन द्वारा आदिवासियों का मतांतरण कराने का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान घड़ी चौक से गोल बाजार, मठ मंदिर चौक होते हुए गांधी मैदान तक बजरंग दल एवं विहिप के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मतांतरण को लेकर जमकर विरोध जताया। इसके बाद गांधी मैदान में आदिवासी बेटियों के तस्करों के खिलाफ आक्रोश सभा आयोजित किया गया। सभा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंक मतांतरण को सह देने का आरोप लगाया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष डा विशाल ताम्रकर ने कहा कि राष्ट्रविरोधी ताकतें भारत देश को खंडित करते आ रही है। प्रदेश में 56000 लड़कियां गायब है। नौकरी देने का प्रलोभन देकर मतांतरण का खेल चल रहा है। दोनों नन के नार्को टेस्ट की मांग करते हैं। मतांतरण को संरक्षण देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएं। विहिप जिला मंत्री रामचंद देवांगन ने कहा कि हिंदुओं को खत्म करने की साजिश की जा रही है। सिंडिकेट बनाकर नौकरी देने का लालच देकर मतांतरण का खेल चल रहा है। यहां के आदिवासी युवतियों को नौकरी देने के नाम पर मतांतरण कराया जा रहा। आरोप है कि कांग्रेस के लोग नन के पक्ष में बयान दे रहे हैं। राज्य सरकार मानव तस्करी को समर्थन देने वालों की जांच कराएं।
इस दौरान डा सुदीप सनातनी, धर्म जागरण मंच के दिलीप साहू, लहर समाज अध्यक्ष दिनेश साहू, हिंदू रक्षा सेना के कमल बिश्वाल, बजरंग दल के जिला संयोजक रितेश मिश्रा, जिला सहमंत्री दीपक सोनी, दुर्गावाहिनी की भूमिका कोर्राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा