मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम और पूर्ण आहार: उपायुक्त
विश्व स्तनपान दिवस का शुभारंभ करते उपायुक्त वीरेंद्र दहिया


पानीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार को पानीपत के सिविल अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र दहिया द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र दहिया ने कहा कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम और पूर्ण आहार है, जो शिशु को आवश्यक पोषण, रोग प्रतिरोधक क्षमता और संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है। उन्होंने माताओं से अपील की कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान की शुरुआत अवश्य करें और पहले छह महीने तक केवल मां का दूध ही दें।

इस अवसर पर डॉ. एकता, बाल रोग विशेषज्ञ ने माताओं को बताया कि मां का दूध शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत लाभकारी है। इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व, एंटीबॉडी और एंजाइम होते हैं, जो बच्चे को विभिन्न संक्रमणों से बचाते हैं और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने कहा कि मां के दूध से न केवल शिशु का विकास बेहतर होता है, बल्कि मां को भी प्रसव के बाद स्वास्थ्य लाभ तेजी से होता है और स्तन कैंसर का खतरा कम होता है।

सिविल सर्जन डॉ. विजय मलिक ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से माताओं को स्तनपान के लाभ, सही तकनीक और जरूरतमंद शिशुओं के लिए व्यक्त स्तनदूध के उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय मलिक, डॉ. रिंकू सांगवान, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डॉ. नवमीत, नोडल अधिकारी बाल स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, डॉ. अमित पोरिया, डिप्टी एमएस सिविल अस्पताल, डॉ. एकता, बाल रोग विशेषज्ञ और मुख्य नर्सिंग अधिकारी नीलम कटारिया उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा