Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह व मीनाक्षी राज ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी उपायुक्तों व उपस्थित अधिकारियों से समाधान शिविर में दर्ज मामलों के जल्द से निस्तारण करने को लेकर वीडियो कान्फ्रेंंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बारी बारी से प्रदेश के जिला उपायुक्तों से जिले अनुसार शिकायतों के निस्तारण को लेकर अपडेट लिया।
समीक्षा बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने जल्द शेष समस्याओं के निदान करने का आश्वासन दिया। समीक्षा बैठक के बाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विवेक चौधरी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग की शेष समस्याओं के निस्तारण को लेकर तत्काल कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की बात कही।
समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं का निस्तारण हो चुका है, उनकी रिपोर्ट तैयार करके अति शीघ्रता से भेजें। इस मौके पर एसडीएम मनदीप,डीडीपीओ राजेश शर्मा, डीएसपी हेड क्वार्टर सतीश वत्स, डीएचओ शार्दुल शंकर, डीएस डब्ल्यु जयपान हुडडा जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल,चीफ इंजीनियर राजकुमार, डिप्टी सीएमओ दिव्या साहनी,आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा