अब पानीपत होगा जाम मुक्त, रेहड़ी संचालकों को मिलेगी फ्लाईओवर के नीचे जगह
पानीपत में रेहड़ी वालों के लिए पुल के नीचे मार्किग कराती मेयर कोमल सैनी


पानीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। पानीपत शहर के बाजारों को जाम मुक्त करने के लिए नगर निगम जल्द ही नई योजना शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए मेयर कोमल सैनी के साथ शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों द्वारा रोजाना जीटी रोड फ्लाईओवर समेत अन्य जगहों का निरीक्षण किया। वहीं बाजारों के प्रधानों ने रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले संचालकों के फॉर्म भरकर निगम में जमा करवाने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि फ्लाईओवर के नीचे निगम द्वारा 100 ब्लॉक तैयार करवाए गए है। जिसमें प्रत्येक रेहड़ी एवं फड़ी संचालक को तीन फीट से लेकर चार फीट तक की जगह दी जाएगी, ताकि उनकी रेहड़ी और फड़ी बाजार में न लगे और बाजारों में दुकानदारों समेत आने-जाने वाले ग्राहकों को खुला वातावरण मिल सके।

नगर निगम अधिकारियों द्वारा बाजारों के हिसाब से फ्लाईओवर के नीचे हर एरिया में 100 ब्लॉक तैयार करवाए जा रहे हैं, ताकि एक जगह पर करीब 100 रेहड़ी एवं फड़ी लग सके। वहीं बाकी बचे रेहड़ी एवं फड़ी संचालकों के लिए भी अन्य जगहों पर इंतजाम के प्रयास किया जा रहा है, ताकि शहर के किसी भी बाजार में रेहड़ी एवं फड़ी दिखाई न दें। वहीं रेहड़ी संचालकों ने कहा कि हमारे द्वारा कई बार बाजार के प्रधानों और अधिकारियों से रेहड़ी लगाने के लिए जगह की मांग की जा चुकी थी। क्योंकि बाजारों में भी फड़ी लगाने के लिए दुकानदार को किराया देना पड़ता है, अगर हम उस किराए को शुल्क रूप में निगम को देंगे और निगम हमें जगह देगा, तो बाजारों में समस्या खत्म हो जाएगी और हमारा रोजगार भी चलता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा