पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल
पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल


नगांव (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिले के रोहा इलाके में मणिपुर पुलिस के वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक की व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को केटीएम बाइक से नगांव की ओर जा रहे दो युवकों को मणिपुर पुलिस द्वारा व्यवहार की जा रही ( एन एल -0सीए-3970) बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दिया। हादसे में बाइक पर सवार रोहा के गरैमारी निवासी अर्नब बोरा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अन्य एक युवा को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पथ अवरुद्ध कर मणिपुर पुलिसेकी वाहन के चालक द्वारा शराब पीकर वाहन चलाए जाने का आरोप लगया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी