हिसार : डॉ. स्वामी सदानंद महाराज का 81वां अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
स्वामी सदानंद का जन्मदिन मनाते पदाधिकारी व छात्र।


हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। बगला रोड स्थित कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के संस्थापक परमहंस शिरोमणि श्री श्री 108 डॉ. स्वामी सदानंद जी महाराज का 81वां धरा अवतरण दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अंतर सदनीय ‘गुरु वंदना’ विषय पर आधारित एक भव्य संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भक्ति, समर्पण और संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार काे दीप प्रज्वलन और गुरु महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से की गई। छात्रों ने भावपूर्ण भजनों, समूह गायन और नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा और आभार प्रकट किया। पूरे वातावरण में भक्ति रस और आत्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।विद्यालय के चेयरमैन प्रो. एसएन टेलटिया और प्रधानाचार्या नीरू भाटिया ने इस अवसर पर गुरु महाराज के जीवन, उनके आध्यात्मिक योगदान और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी विद्यार्थियों, अध्यापकगण तथा अभिभावकों को गुरुजी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दीं।चेयरमैन प्रो. टेलटिया ने कहा कि गुरु न केवल ज्ञान का स्रोत होते हैं, बल्कि वे जीवन की दिशा और दृष्टि भी देते हैं। उन्होंने बच्चों को गुरु के दिखाए मार्ग पर चलने और सदैव सत्य, सेवा और समर्पण की भावना से प्रेरित रहने का संदेश दिया। समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। पूरा विद्यालय परिवार इस आयोजन में भावनात्मक रूप से जुड़ा और गुरुजी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर