हाटशिंगीमारी में खाद्य मंत्री कौशिक रॉय ने लिया जागरूकता सम्मेलन में हिस्सा
हाटशिंगीमारी में खाद्य मंत्री कौशिक रॉय ने लिया जागरूकता सम्मेलन में हिस्सा


दक्षिण सालमारा-मानकचार (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के निर्देश पर पिछड़े दक्षिण सालमारा-मानकचार जिले के सतत निरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री कौशिक रॉय हाटशिंगीमारी पहुंचे।

वे दोपहर करीब 12 बजे जिला मुख्यालय स्थित आवर्त भवन पहुंचे और अल्प विश्राम के बाद 1:40 बजे हाटशिंगीमारी स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित विभागीय जागरूकता सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन सुलभ मूल्य की दुकानों के संचालकों और ग्राम पंचायत सहकारी समितियों के साथ आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी देना था।

सम्मेलन में विभाग के अधीक्षक हेमंत भुइयां, अतिरिक्त मुख्य सचिव विश्वरंजन सामल, विभाग के संचालन निदेशक दिगंत दास और जिला उपायुक्त राहुल कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।

मंत्री ने आने वाले दिनों में राशन कार्ड के माध्यम से चीनी, दाल और नमक जैसी आवश्यक वस्तुओं के सुलभ मूल्य पर वितरण की योजना की विस्तृत जानकारी दी।

इसके बाद मंत्री रॉय ने हाटशिंगमारी स्थित उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में भाग लिया और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश