Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 1 अगस्त, (हि. स.)। पालघर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने विरार-दहानू और चर्चगेट के बीच यात्रा करने वाले हजारों उपनगरीय यात्रियों की समस्याओं काे लोकसभा में उठाया। उन्होंने इसके समाधान के लिए और लोकल ट्रेनों के फेरों और सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की। डॉ. सवरा ने कहा कि इस रूट पर प्रतिदिन यात्रियों की भारी भीड़ होती है, जिससे सुबह और शाम के व्यस्त समय में यात्रा बेहद कठिन हो जाती है। इस पृष्ठभूमि में ट्रेनों की संख्या, समय और स्टेशन सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार की आवश्यकता है। डॉ. सवरा ने सुबह 6 बजे से और शाम के व्यस्त समय में अधिक ट्रेनें चलाने, दैनिक आवश्यकताओं के अनुसार एक नियोजित समय-सारिणी बनाने, यात्रियों की भीड़ कम करने के लिए लोकल डिब्बों की संख्या 12 से बढ़ाकर 15 करने, विरार-दहानू मार्ग पर एसी लोकल शुरू करने, आम जनता के लिए किफायती नॉन-एसी लोकल की संख्या बढ़ाने, स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार करने, स्टेशनों के दोनों छोर पर साफ शौचालय, डिजिटल साइनबोर्ड और बैठने की व्यवस्था करने, सुबह 4 बजे डहानू से चर्चगेट के लिए लोकल सेवा शुरू करने, विरार से दहानू के लिए शाम 6 बजे अतिरिक्त लोकल चलाने, वर्तमान में दहानू तक चलने वाली लोकल को उंबरगांव स्टेशन तक विस्तारित करने जैसी मांगे कीं। डॉ. सवरा ने कहा कि इससे आम यात्रियों को होने वाली असुविधा कम होगी, यात्रा आसान और समय पर पूरी होगी। उपनगरों के विकास में भी तेजी आएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार