Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
तामुलपुर (असम), 1 अगस्त (हि.स.)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव–2025 के मद्देनज़र तामुलपुर जिला प्रशासन की पहल पर एवं असम राज्य निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षण में आज समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। तामुलपुर जिला आवर्त भवन के सभागार में आयोजित बैठक में असम राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त रंजन शर्मा एवं जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती उपस्थिति रहे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में चुनावी तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला प्रशासन के अलावा पुलिस विभाग की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी ने जिले से संबंधित चुनावी विषयों पर एक प्रस्तुति दी। संबंधित अधिकारियों ने मतदान केंद्रों के स्थानांतरण, मतदाता सूची में नाम जोड़ने की समस्याएं, मृत व्यक्तियों के नाम हटाना, प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम शामिल करना आदि विषयों को बैठक में उठाया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने का सुझाव दिया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने पर्यावरण-अनुकूल मतदान प्रक्रिया को लेकर “ग्रीन इलेक्शन” शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम शुरू करने की बात कही। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक का बहिष्कार, इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग, स्वच्छता आदि को शामिल किया जाएगा।
इस बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त रंजन शर्मा, जिला आयुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज चक्रवर्ती के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव गीर्तार्थ बरूवा, तामुलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिगंत कुमार चौधुरी, जिला प्रशासन के अधिकारीगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा