Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 1 अगस्त (हि.स.)। 41वीं सब जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की तैराकी टीम शनिवार को बंगलौर के लिए रवाना हो गई। सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता बंगलौर के बासावनगुड़ी एक्वेटिक सेंटर में चार और पांच अगस्त को आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के लिए चार लड़के और सात लड़कियों का चयन किया गया है। डोर लड़कियों का चयन रिले टीम में किया गया है।नेशनल एक्वेटिक प्रतियोगिता के लिए टीम को बहादुरगढ रेलवे स्टेशन से हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने रवाना किया। इससे पहले टीम को चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में टीम जर्सी दी गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी तैराकों को अनिल खत्री ने शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रतियोगिता में लक्ष्य निर्धारण कर पूरी लग्न से अपना बेस्ट देना है। जब एक खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारण कर अनुशासन से पूर्ण प्रयास करता है तो परिणाम सुखद आते हैं। अनिल खत्री ने बताया कि सब जूनियर नेशनल में हरियाणा की तरफ से आसवी शर्मा, एषणा चौहान, सेजल अनेजा, प्रतीक्षा व्यास, अलायका ठाकरान, इराज सहरावत, आरेज आशिफ, धवल ठाकुर, सेरेना सरोहा, इरा तनेजा, उज्ज्वल यादव, वीरांगना सिंह और वाणी भाग ले रही हैं। सब जूनियर नेशनल टीम के साथ जूनियर नेशनल वाटरपोलो के लिए भी हरियाणा की टीम को बंगलौर के लिए रवाना किया गया। वाटरपोलो टीम को भी हरियाणा टीम की किट मुहैया करवाई गई। अनिल खत्री ने कहा कि हरियाणा के तैराक वाटरपोलो और तैराकी प्रतियोगिता में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार उन्हें नेशनल में कई पदकों की उम्मीद है और तैराक उनकी उम्मीदों पर खरा भी उतरेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह के दिशानिर्देश पर हरियाणा की तैराकी लगातार उत्थान पर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज