एक ही परिवार के पांच लोग लापता
एक ही परिवार के पांच लोग लापता


शिवसागर (असम ), 1 अगस्त (हि.स.)। शिवसागर जिला के एक ही परिवार के पांच लोगों के गत 16 जुलाई से लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी सैयद मुजम्मिल हुसैन अपनी पत्नी सायरा नसरीन हक, बड़े बेटे मुबाशिर हुसैन, अपनी बड़ी बहू तस्लीमा नसरीन को लेकर अपनी 4 महीने की मासूम पोती ताहिरा तबस्सुम का इलाज करने के लिए शिवसागर से डिब्रूगढ़ रवाना हुए थे।

16 सितंबर की शाम को छोटे बेटे मासूम हुसैन से मुजम्मिल हुसैन ने संपर्क किया था। उसके बाद से ही सभी लोगों का मोबाइल स्विच ऑफ है। 15 दिन बीत जाने के बाद भी पांचों लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में मुजम्मिल हुसैन के छोटे बेटे मासूम हुसैन द्वारा शिवसागर थाने में सभी पांच लोगों के लापता होने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी