पानीपत: फसल अवशेष प्रबंधन के लिये अनुदान पर दिए जाएंगे कृषि उपकरण: जिला उपायुक्त
जिला उपायुक्त पानीपत वीरेंद्र दहिया


पानीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। पानीपत में शुक्रवार को उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा फसल अवशेष प्रबन्धन की कड़ी में फसल अवशेष सप्लाई चेन योजना के तहत आवेदन करने के लिये पोर्टल खोल दिया गया है। इसके लिये इच्छुक कोई भी बायोमास इंडस्ट्रीज, एफ0पी0ओ0, किसान समूह व व्यक्तिगत किसान ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अन्तिम तिथि सात अगस्त तक निर्धारित की गई है।

उन्होने बताया कि इस योजना में कोई भी बायोमास इंडस्ट्रीज किसी भी एग्रीगेटर के साथ द्विपक्षीय समझौता सहित आवेदन कर सकती है। इसके लिये प्रोजेक्ट लागत का 65 प्रतिशत भाग विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।

इसके अलावा 10 प्रतिशत एग्रीगेटर द्वारा तथा बाकी हिस्सा इंडस्ट्रीज द्वारा वहन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कोई एफ0पी0ओ0 किसान समूह व व्यक्तिगत किसान यदि द्विपक्षीय के बिना आवेदन करता है तो प्रौजैक्ट लागत का 35 प्रतिशत हिस्सा खुद ही वहन करना होगा व 65 प्रतिशत भाग विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। कृषि विभाग एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डा0 आत्मा राम गोदारा ने बताया कि इस स्कीम में 3500 एमटी पैडी स्ट्रा पर सीजन के लिये एक करोड प्रोजेक्टर लागत तथा 4500 एमटी पैडी स्ट्रा पर सीजन के लिये एक करोड 50 लाख प्रोजेक्ट लागत रखी गई है।

यह योजना पैडी सप्लाई चेन के लिये 12 मशीने शामिल की गई है, जिसमें कटर/रोटरी स्लेशर, टेडर मशीन, रेकर, टैक्टर 90-110 एचपी स्ट्रा बेलर (रक्टअगुंलर और राउडबेलर), टैक्टर 50 एचपी0 (टेडर मशीन व रेकर के लिए), ट्राली (फ्लेट सिंगल, एक्सेल, स्थानीय निर्माता, स्वचालित बेल लोडिंग ट्राली), टेली हँडलर, नमी मीटर, पांच हजार लीटर का वाटर टैंक आग बुझाने का यन्त्र, लाइटनिंग अरेस्टर मशीन शामिल की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा