Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 की शिव मंदिर गली
समेत अन्य उपगल्लियों में जलभराव व जर्जरता की समस्या के समाधान हेतु पक्की सड़कों
के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इन कार्यों से नागरिकों को बड़ी राहत मिलने
की उम्मीद है।
सोनीपत के विधायक निखिल मदान ने कहा कि हर गली पक्की बनेगी
विकास को गति मिलेगी। उन्होंने मेयर राजीव जैन के साथ मिलकर शुक्रवार को वार्ड नंबर
17 के आर्य नगर क्षेत्र की शिव मंदिर वाली गली तथा अन्य शाखा गलियों में 42 लाख रुपये
की लागत से होने वाले सीमेंट-कंक्रीट (सी सी) सड़क निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर
शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पार्षद नवीन तंवर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक
उपस्थित रहे।
विधायक निखिल मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र
में कुछ समय पहले दूषित जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हुई थी, जिसे ध्यान में रखते
हुए नई सीवरेज लाइन डाली गई। इसके पश्चात गलियों की हालत अत्यंत खराब हो गई थी। नागरिकों
की मांग और समस्या को संज्ञान में लेते हुए टेंडर प्रक्रिया द्वारा निर्माण कार्य स्वीकृत
किया गया। अब इन गलियों को सी सी द्वारा पक्का किया जाएगा, जिससे नागरिकों को राहत
मिलेगी।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि निगम क्षेत्र में उन गलियों की सूची बनाई गई है,
जहां सीवरेज अथवा जल आपूर्ति के लिए पाइप लाइनें बिछाई गईं, लेकिन मरम्मत कार्य नहीं
हुआ। अब सभी ऐसी गलियों की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया
कि बारिश के कारण कुछ स्थानों पर निर्माण कार्य में देरी हुई है, लेकिन अगले माह तक
सभी आवश्यक सड़कें और गलियां दुरुस्त कर दी जाएंगी। इस मौके पर सतपाल, अनिल बजवान,
उमेद सिंह, दीपक, पवन तनेजा, महावीर, सुभाष, सुभाष, कुलदीप वत्स सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित
रहे। क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाओं से नेताओं का स्वागत कर आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना