श्रीराम की भक्ति ने तुलसीदास को जनमानस में दी एक विशेष पहचान
कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कलाकार।


धमतरी, 1 अगस्त (हि.स.)। श्री मानस समिति धमतरी ने मानस भवन जोधापुर धमतरी में प्रति वर्ष की भांति संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती एक अगस्त को धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा तुलसीदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

अतिथियों का स्वागत भीमसेन ध्रुव प्रधानाचार्य, आचार्य धनंजय साहू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र कुमार मिश्रा , अध्यक्षता लखमशी भाई भानुशाली, विशेष अतिथि झुमुकलाल साहू एवं ओमप्रकाश महावर थे।

अतिथियों ने कहा श्री मानस समिति धमतरी द्वारा संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती का 52 वर्ष है। तुलसीदास का त्याग और भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की अनन्य भक्ति ने उन्हें जनमानस में एक विशेष पहचान बनाई। आज उनके द्वारा रचित महाग्रंथ राम चरित मानस जन-जन के दिलों रच-बस गया। तुलसीदास के साहित्य ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को ऊंचाई तक पहुंचया। इस अवसर पर मानस भवन मे सिद्धी विनायक गुरु कृपा मानस परिवार द्वारा गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखी महाकाव्य राम चरित मानस का पाठ किया गया साथ ही सुमधुर गीत, संगीत और भजन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उप सचिव हेमलता हिशीकर, सचिव नन्दलाल यादव,पंचू राम साहू, कामनी निषाद,श्रीमती कामिनी सेन, श्रीमती रूचि देवांगन, श्रीमती नन्द कुमारी ध्रुव, हर्षलता मगेन्द्र,सीमा साहू, राकेश कुमार साहू , श्रीमती सोनिया ध्रुव आदि का सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा