Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 1 अगस्त (हि.स.)। गन्नौर के वार्ड-7 स्थित माईचंद
कॉलोनी में विकास कार्यों को गति देते हुए 13 नई गलियों के निर्माण की योजना शुरू की
गई है। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक ने किया। इसके साथ ही सामाजिक संस्था द्वारा मेधावी छात्रों
को सम्मानित करने की योजना की भी घोषणा की गई।
गन्नौर नगरपालिका द्वारा माईचंद
कॉलोनी में 13 गलियों के निर्माण पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शुक्रवार को क्षेत्रीय
विधायक देवेंद्र कादियान ने निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। स्थानीय निवासियों ने
वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने पर विधायक का आभार व्यक्त किया।
विधायक कादियान ने कहा कि सरकार
की सहयोगी योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ तय समयसीमा
में पूरा हो। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष अरुण त्यागी, अभियंता अरविंद, पार्षद अंकित
त्यागी, दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा व हरीश मदान उपस्थित रहे।
विधायक ने बताया कि देवा सोशल डेवलपमेंट
सोसाइटी द्वारा इस वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
करने वाले विद्यार्थियों को एक साथ सम्मानित किया जाएगा। समारोह में चयनित छात्रों
को स्कूटी, टैबलेट और साइकिल जैसे पुरस्कार दिए जाएंगे। इच्छुक छात्र 15 अगस्त तक देवा
एकेडमी, गन्नौर में अपने दस्तावेज जैसे परीक्षा परिणाम की प्रति, आधार कार्ड और मोबाइल
नंबर जमा करवा दें। कार्यक्रम की तिथि व स्थान की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना