Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गैस सिलेंडर भरने की दो मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे और दो वाहन भी मौके से बरामद, दो पर केस दर्ज
हिसार, 1 अगस्त (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हिसार शहर के कृष्णा नगर रिहायशी इलाके में एक अवैध गैस सिलेंडर भंडारण गोदाम पर छापा मारा। यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की गई। छापे के दौरान टीम ने मौके से 106 गैस सिलेंडर, दो मोटर, दो इलेक्ट्रिक कांटे और दो वाहन बरामद किए हैं।सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने शुक्रवार को बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि गांव बगला निवासी संदीप कुमार द्वारा हिसार शहर के एक रिहायशी इलाके में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों का भंडारण किया जा रहा है। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार साथ मिलकर रेड की गई। कार्रवाई के दौरान कृष्णा नगर क्षेत्र में पहले एक वाहन को रोका गया जिसमें 29 खाली गैस सिलेंडर मिले। पूछताछ में वाहन चालक अजय, निवासी राजस्थान ने खुलासा किया कि सिलेंडर गांव बगला निवासी संदीप कुमार के हैं। इसके बाद टीम संदीप को साथ लेकर उसके गोदाम पर पहुंची जहां एक और वाहन से 29 खाली सिलेंडर बरामद हुए। गोदाम की तलाशी लेने पर वहां 44 भरे हुए गैस सिलेंडर, गैस भरने की दो मोटर और दो इलेक्ट्रिक कांटे मिले। इस पूरे भंडारण और उपकरणों के संबंध में जब दस्तावेज मांगे गए, तो ड्राइवर और गोदाम मालिक कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।सूचना के आधार पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस को बुलाया गया। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन चालक अजय और गोदाम मालिक संदीप कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने कहा कि रिहायशी इलाके में इस तरह का अवैध भंडारण न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है और जान माल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने आस-पास ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर