फरीदाबाद में भूकंप को लेकर प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल
मार्कड्रिल के दौरान घायल को इमारत से नीचे निकालते हई बचाव दल की


बचाव दलों ने लोगों को बाहर निकाला, फायर बिग्रेड ने बुझाई आग

फरीदाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद में भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, दमकल विभाग की टीमों सहित स्थानीय पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। इस ड्रिल में भूकंप के समय किए जाने वाले बचाव कार्यों का अभ्यास किया गया। सुबह के नौ बजते ही सेक्टर 12 के लघु सचिवालय में हलचल शुरू हो गई। सचिवालय में लगातार स्वास्थ्य विभाग और दूसरे विभागों की गाड़ी पहुंचने लगी। पुलिस के कर्मचारी लघु सचिवालय के अंदर की तरफ भागने लगे। एक -एक करके बचाव दल की सभी टीमें वहां पहुंच गई जो भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए काम करती हैं। सचिवालय में काम कराने के लिए आए आम नागरिक भी इस मॉक ड्रिल का हिस्सा बने। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हए फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में आज भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया है। फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालय और बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह महल में इसका आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) , राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमों के साथ स्वास्थ्य विभाग, दमकल विभाग सहित दूसरे विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।डीसी ने कहा कि इस अभ्यास के पीछे का मकसद यहीं है कि भूकंप जैसे हालातों से निपटने के लिए हम कितने तैयार हैं, इसकी जानकारी रखना है। इससे आम जनता को जागरूकता मिलती है कि इन हालातों में वो किस प्रकार से अपनी सुरक्षा कर सकते है। लोगों को भूकंप में बचाव की जानकारी दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर