Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 1 अगस्त (हि.स.)।नगर निगम की गाड़ियों के नाम पर किए गए कथित डीजल घपले का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि नगर निगम का जो चार पहियावाहन मरम्मत के लिए पांच माह से गैरेज में खड़ा था उसमें सैंकड़ों लीटर डीजल की खपत हो गई। इसी तरह चार पहिया वाहन में डीजल भरवाने की जानकारी दी गई, लेकिन जब आरटीआई से जानकारी निकाली गई तो नंबर दोपहिया वाहन का निकला।
नगर निगम की गाड़ियों के नाम पर किए गए कथित डीजल घपले के मामले को लेकर कांग्रेसियों और पार्टी के पार्षदों ने एक अगस्त को जमकर विरोध जताया। राजीव भवन से पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, जिला युवा कांग्रेस के महासिचव गीतराम सिन्हा, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गौतम वाधवानी, ब्लाक शहर अध्यक्ष आकाश गोलछा, पार्षद रामेश्वरी कोसरे, सुमन मेश्राम, पूर्णिमा रजक, उमा भागी ध्रुव, आशुतोष खरे, पूर्व पार्षद राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर, सोमेश मेश्राम, गजानंद रजक, हितेश गंगबीर, फैजान, रिजवान, रजत सोनकर, सूरज पासवान, अविनाश मरोठे, देवेन्द्र देवांगन आदि निगम प्रशासन के खिलाफ रखे पोस्टर को लेकर नारेबाजी करते हुए थाना पहुंचे।
कांग्रेसियों ने थाना प्रभारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि नगर पालिक निगम धमतरी मे आरटीआई के तहत एक जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें चार पहिया में विभिन्न प्रकार के प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन के लिए उपायुक्त को उपलब्ध कराया गया है। इस वाहन में जनवरी 2025 से मरम्मत के लिए टाटा मोटर्स गैरेज रूद्री रोड में निगम प्रशासन द्वारा भेजी गई थी। यह वाहन 27 जुलाई 2025 को सुधार के बाद रीलिज कर दी गई। इस दौरान फरवरी माह से जून माह तक खराब रहने के दौरान डीजल भरवाया गया, ऐसी जानकारी आरटीआई में दी गई है। इस अवधि में एक अन्य चार पहिया वाहन में डीजल भरवाया गया है। पता चला है कि यह नंबर मोटर साइकिल है। दोनों वाहनों में उपयोग किए गए डीजल व मरम्मत के नाम पर हो रहे भ्रष्टार के संबंध में एफआईआर करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले गुरूवार को सत्तारूढ़ भाजपा के एमआईसी सदस्य और पार्षदों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सिटी थाना प्रभारी को दिया। जिसमें कांग्रेसियों पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए किसी भी तरह की डीजल चोरी की घटना से इंकार किया। भाजपाई पार्षदों ने कांग्रेस के शिकायतकर्ताओं के खिलाफ ही एफआईआर कर जांच की मांग की थी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा