बस की चपेट में आने से एक जंगली भैंस की मौत
बस के चपेट में आने से एक जंगली भैंस की मौत


नगांव (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। नगांव जिले के काजीरंगा हाथीखुली इलाके में बस की चपेट में आने से एक जंगली भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। वन विभाग ने बताया कि शुक्रवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से निकालकर राष्ट्रीय राजमार्ग 37 की ओर आ रहे एक जंगली भैंस तेज रफ्तार बस (एआर-20ए-2577) से टकरा गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना पूर्व हल्दीबाड़ी वन शिविर के समीप हुई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम दुर्घटना में शामिल बस को रोक कर पुलिस को सौंप दिया। ज्ञात हो कि गुरुवार को काजीरंगा के कहंरा वनांचल इलाके में छह जंगली भैंसों की मौत हुई थी। घटना के संबंध में वन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ज्ञात हो कि इलाके से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित की गयी है। कुछ स्थानों पर तो वाहनों की गति सीमा 20 किमी प्रति घंटा तक निर्धारित है। बावजूद वाहन चालक वन विभाग के निर्देशों की अनदेखी करते देखे जाते हैं, जिसके चलते वन्य जीवों की मौत हो जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी