पलवल में बनेगा आधुनिक सार्वजनिक पुस्तकालय:डा.यशपाल
नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल


पलवल, 1 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद पलवल द्वारा शहरवासियों के लिए एक बड़ी सौगात की दिशा में कदम उठाया गया है। वार्ड नंबर 20 स्थित बाल भवन के पीछे भवन में “सार्वजनिक पुस्तकालय सह वरिष्ठ नागरिक क्लब” के निर्माण एवं पुनरुद्धार के लिए 1.46 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से परियोजना की निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना को नगर परिषद की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है। यह जानकारी चेयरमैन डॉ. यशपाल ने शुक्रवार को दी।

नगर परिषद के चेयरमैन डॉ. यशपाल ने बताया कि इस परियोजना का उद्देश्य पलवल क्षेत्र के छात्रों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को एक ऐसा सामूहिक, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक स्थान उपलब्ध कराना है, जहां वे अध्ययन, संवाद, मनोरंजन और सामाजिक गतिविधियों में भाग ले सकें।

उन्होंने कहा, “यह केवल एक भवन निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के समग्र विकास की नींव है। नगर परिषद इसके क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा और पूर्ण होते ही इसे आम नागरिकों को समर्पित कर दिया जाएगा।

इस परियोजना को पलवल शहर के समावेशी विकास, सामाजिक समरसता और जन-कल्याण आधारित अधोसंरचना की दिशा में एक बड़ा और सराहनीय प्रयास माना जा रहा है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि यह केंद्र पलवल में शैक्षणिक, मानसिक और सामाजिक विकास को नई दिशा देगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग