Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 1 अगस्त (हि.स.)। जिला पुलिस झज्जर में तैनात 70 सिपाहियों को पदोन्नति मिली है। पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर द्वारा शुक्रवार काे जिला के विभिन्न स्थानों पर तैनात सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा दिया गया है।
झज्जर पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर तैनात झज्जर जिला के 70 सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें मुख्य सिपाही के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस विभाग जिला झज्जर के जिन 70 सिपाहियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, उनमें अनिल कुमार, सोनू, देवेंद्र, तिलकराज, प्रवीन, अजय, रीना, सुनील, मनजीत, गणेश कुमार, प्रदीप, सुनील, वीरेंद्र, अंकित, जितेंद्र, मीना, संजय, बलदेव, नवीन, रीना, कृष्णा, मंजीत विकास, कबुल, सुनील, रेनू, रिंकू, नरेंद्र, सुमित, जग प्रवेश, नरेंद्र, पवन, मनीष, श्रवण, राकेश, दिनेश, रवि, मेहर सिंह, राजेंद्र, महेंद्र, रमेश, धर्मेंद्र, नवीन, राकेश, सविता, विजय, कुमार ,नीतू रानी, नीलम, नवीन, सोनू, राकेश, सुमित, परविंदर, मनदीप, प्रदीप, समित, भगत सिंह, बिजेंदर, अश्विनी, रामचंद्र, विकास, सुनील, अमित, रोहित, राकेश, विक्रम और अनिल झज्जर शामिल हैं।
पुलिस उपायुक्त जसलीन कौर ने पदोन्नति पाने वाले उपरोक्त सभी पुलिस कर्मचारियों के सुखद भविष्य की कामना व्यक्त की। उन्होंने अपेक्षा जताई कि यह सभी नए हवलदार नए जोश के साथ मेहनत, लगन, ईमानदारी एवं निष्पक्षता से अपने ड्यूटी को बेहतरीन तरीके से करेंगे। सभी पुलिस कर्मचारी बेहतरीन ड्यूटी करते हुए विभाग की छवि को ओर अधिक निखारने का कार्य करेंगे और आमजन को भी इससे लाभ मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज