Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 9 जुलाई (हि.स.)। यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पांच लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
सीआईए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बुधवार को बताया कि सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डाॅ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। करीब दो माह पहले उन्होंने नेपाली मूल के सुनील को घरेलू काम के लिए रखा था। 16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी पूनम को चाय में बेहोशी की दवा देकर उनके घर से करीब छह लाख रुपये नकदी व मोबाइल चाेरी कर फरार हो गया।
सीआईए ने इस मामले में आरोपितों की सहयोगी नेपाली मूल की महिला पूजा सारकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला दिल्ली में रहती थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे। वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा