Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। बरसाती सीजन में वन विभाग की ओर से पौधारोपण अभियान शुरु कर दिया गया है। एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत विभिन्न विभागों की ओर से ढाई लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। निशुल्क पौधा वितरण योजना के तहत चार लाख 35 हजार पौधे इस बार विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक संगठन व विभाग एवं आमजन के सहयोग से लगाए जाने हैं। सभी को वन विभाग की नर्सरी से फ्री में पौधे उपलब्ध होंगे। कोई भी व्यक्ति जिले में वन विभाग की 12 नर्सरियों में से किसी से भी पौधा ले सकता है, लेकिन उसे पौधे कहां लगाए गए, इसकी डिटेल देनी होगी।
जिला वन अधिकारी सतीश कुमार ने बुधवार को बताया कि जिला स्तर पर आयोजित हुई बैठक में विभिन्न विभागों ने पौधारोपण में रुचि दिखाई है। सबसे अधिक पौधे एक लाख अकेले शिक्षा विभाग द्वारा लगवाए जाएंगे। जिला परिषद की ओर से पंचायतों के माध्यम से 75 हजार पौधे लगाए जाने हैं, जिला आयुर्वेद अधिकारी की ओर से 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। पुलिस विभाग की ओर से डबवाली व सिरसा में 2-2 हजार, जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा एक हजार, नगर परिषद क्षेत्र में पांच हजार, जिला खेल अधिकारी, डीडीपीओ कार्यालय की ओर से पांच-पांच हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसी प्रकार रोडवेज, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी की ओर से एक-एक हजार पौधे लगाए जाएंगे। कृषि विभाग, जिला उद्यान अधिकारी की ओर से 500-500 पौधे लगाए जाने हैं। जिला वन अधिकारी ने बताया कि 17 विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है, उन्होंने यह भी बताया कि किसानों द्वारा साढ़े पांच लाख पौधे लगा दिए गए हैं। वन विभाग द्वारा एक लाख 35 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 27 हजार पौधे लग चुके हैं। सामाजिक संगठनों ने भी पौधारोपण में रुचि दिखाई है, इन संस्थाओं की ओर से डेढ़ लाख पौधों की मांग की गई है। जिला वन अधिकारी ने आमजन से आह्वान किया कि पौधारोपण में गहरी रुचि दिखाएं। एक पेड़ मां के नाम लगाते हुए इसकी देखभाल करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma