Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। कृषि एंव किसान कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (कृषि अभियांत्रिकी) डा. जगमिंद्र नैन ने बुधवार को जिला की मंडी डबवाली में खाद विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप कृषि निदेशक, गुण नियंत्रण निरीक्षक, विषय-विशेषज्ञ, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी व उप मंडल कृषि अधिकारी डबवाली मौजूद रहे। टीम ने मंडी डबवाली में दुकानों पर खाद के वितरण बारे, गोदामों में उपलब्ध खाद व पीओएस मशीन में उपलब्ध खाद के स्टॉक का मिलान किया और स्टॉक रजिस्टर व अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो डीलरों/फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तुरंत प्रभाव से खाद की बिक्री पर रोक लगा दी है व सभी डीलरों/फर्मों को सख्त हिदायत दी गई कि वे खाद के साथ किसी प्रकार की टैगिंग न करें। उन्होंने डीलरों/फर्मों को यह भी निर्देश दिए कि सरकार की हिदायतों अनुसार खाद बिक्री करें ताकि किसानों को समय पर खाद मिल सके।
काबिलेजिक्र है कि जिला में डीएपी खाद के लिए किसानों में मारामारी मची हुई है और पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया जा रहा है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसानों को एक-एक बैग खाद के दिए जा रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी व भंडारण करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। किसानों का कहना है कि घंटों लाइन में लगने के बाद भी एक-एक बैग खाद का दिया जा रहा है जो कि पर्याप्त नहीं है। खाद की कमी को लेकर किसानों ने बीते दिनों खाद विक्री केंद्रों पर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते हुए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma