Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
एसएमए जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे युवांश के उपचार में सहयोग का भावुक क्षणहिसार, 9 जुलाई (हि.स.)। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने फतेहाबाद में तैनात सिपाही राजेश कुमार को एसएमए नामक बीमारी से जूझ रहे उनके पुत्र युवांश के इलाज के लिए 24 लाख 70 हजार 500 की सहायता राशि का चेक दिया। पुलिस अधीक्षक ने यह सहायता राशि पुलिस विभाग हांसी के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से एकत्रित की गई है।फतेहाबाद में तैनात सिपाही राजेश कुमार का बेटा युवांश स्पाइनल मस्कुलर एंट्रोफी नामक एक गंभीर व दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। इस बीमारी के इलाज के लिए करीब 14 करोड़ रुपए के एक विशेष इंजेक्शन की आवश्यकता है। इस मानवीय पहल के तहत हांसी पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने स्वयं आगे आकर न केवल आर्थिक सहयोग सुनिश्चित किया, बल्कि विभागीय परिवार की एकजुटता का भी अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।युवांश के पिता सिपाही राजेश को चेक सौंपते समय पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को युवांश के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा, हम एक परिवार हैं, और जब परिवार का कोई सदस्य कठिन समय से गुजर रहा हो तो सभी को साथ खड़ा होना चाहिए और यह सहयोग उस भावना का प्रतीक है। इस अवसर पर पुलिस जिला हांसी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने युवांश के शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर