Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 9 जुलाई (हि.स.)। कालांवाली के एसडीएम मोहित कुमार ने बुधवार को जिला के गांव रंगा, लहंगेवाला व मत्तड़ में घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत भी की। इस दौरान उनके साथ कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, बीडीपीओ बड़ागुढा, सिंचाई विभाग के एसडीओ व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कमजोर तटबंधों पर विशेष ध्यान दें और तटबंधों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव की तैयारियां पूरी कर ली जाएं, ताकि किसी संभावित आपदा से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। एसडीएम ने कहा कि जहां-जहां कटाव की अधिक संभावना है, वहां मिट्टी डालकर तटबंधों को मजबूत किया जाए। इसके अलावा पुलों के आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पानी का बहाव सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ तालमेल रखें ताकि किसी भी स्थिति की सूचना तुरंत मिले और निपटा जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने नदी के साथ लगते गांवों के किसानों और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम ने ग्रामीणों से कहा कि वे भी प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में रहे और बाढ़ जैसी स्थिति में धैर्य रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि बरसाती सीजन में इन दिनों घग्घर में पानी का जलस्तर बढ़ा हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma