सोनीपत: खाद बीज दुकानों पर छापेमारी, अनियमितता पर दो को नोटिस
सोनीपत के कस्बे खरखौदा में खाद और बीज की दुकानों पर की गई औचक छापेमारी के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया, जिसमें पंजाब खाद बीज भंडार औरजय दुर्गा खाद
सोनीपत:  दुकानों पर निरीक्षण करते हुए अधिकारी


सोनीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के कस्बे खरखौदा में खाद और बीज की दुकानों पर की गई

औचक छापेमारी के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं हैं। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश

पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया, जिसमें पंजाब खाद

बीज भंडार औरजय दुर्गा खाद बीज भंडार पर कई खामियां पाई गईं।

निरीक्षण दल में विभाग के संयुक्त निदेशक प्रदीप, उप-निदेशक

डॉ. पवन शर्मा और अन्य अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने पाया कि पंजाब खाद बीज भंडार के

पास न तो पोस मशीन में खाद बिक्री का रिकॉर्ड था, न ही आवश्यक लाइसेंस प्रस्तुत किया

गया। वहीं जय दुर्गा भंडार के पास भी वैध लाइसेंस, कैश मेमो और अन्य दस्तावेज नहीं

थे।

इस पर डॉ. पवन शर्मा ने दोनों दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस

जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। समय पर संतोषजनक

जवाब न मिलने की स्थिति में लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई है। डॉ. शर्मा ने किसानों

से अपील की है कि यदि कोई डीलर खाद के साथ अन्य वस्तुएं खरीदने का दबाव बनाए तो उसकी

शिकायत विभाग को दें। साथ ही, यूरिया का प्रयोग कृषि अधिकारी की सलाह पर ही करने की

सलाह दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनियमितताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी

रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना