Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। पानीपत के एक गांव में एक किसान ने गुस्से में आकर चावल में कीटनाशक दवाई डालकर कुत्तों को खिला दी। जिससे कई कुत्तों की मौत हो गई । एक कुत्ते ने किसान के कटड़े को काट लिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया। किसान ने फसल में डालने वाली कीटनाशक दवाई को चावल में मिलाकर गली में रख दिया।
कुछ देर में कुत्ते वहां आकर चावल खाने लगे और उनकी एक-एक कर मौत हो गई। गांव में अचानक कई कुत्तों की लाशें मिलने पर पूर्व सरपंच को शक हुआ। उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो आरोपी किसान की करतूत सीसीटीवी कैमरे में सामने आई । इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच सरवन कुमार ने बताया कि घटना 7 जुलाई रात की है। 8 जुलाई की सुबह वह अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए घर से लेकर निकला था। गली में घूमते हुए कुत्ते की गतिविधियां बदल गई।
देखते ही देखते वह जमीन पर लेट गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसने देखा कि गली में कुछ-कुछ दूरी पर तीन और कुत्ते मृत हालत में पड़े हुए हैं। तब उसे शक हुआ कि इन चावलों में ही कुछ गड़बड़ है। उसने चारों कुत्तों को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया था। इसके बाद वह क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने लगा। जिस दौरान देखा कि ग्रामीण रविंद्र ने उक्त चावल गली में फेंके थे। जिससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने चावलों में ज्यादा मात्रा में जहर मिलाकर गली में फेंकने की वारदात को कबूल किया।
आरोपी ने बताया कि उसके कटड़े को कुत्ते ने काट लिया था। इसलिए उसने यह वारदात की है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने बुधवार को पशु चिकित्सक को बुलाया और चारों कुत्तों को मिट्टी से निकवा कर उनका पोस्टमॉर्टम कराया गया । अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा