छह महिलाएं बनाई गई झज्जर जिला भाजपा पदाधिकारी
पार्टी के जिला अध्यक्ष ने घोषित की नई कार्यकारिणी
छह महिलाएं बनाई गई झज्जर जिला भाजपा पदाधिकारी


झज्जर, 9 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला झज्जर की कार्यकारिणी बुधवार को घोषित कर दी गई। इस बार पार्टी ने छह जिला उपाध्यक्ष और सात जिला मंत्री बनाए हैं। दो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंप गई है। छह महिलाओं को भी जिला स्तरीय पदाधिकारी बनाया गया है। जिला अध्यक्ष ने पार्टी की वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर कुल नौ पदों पर 21 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने पार्टी की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी की सूची जारी कर दी। उन्होंने दो कार्यकर्ताओं रविंद्र बराही व दया किशन जांगड़ा को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। जय किशन छिल्लर, सोमवती जाखड़, रामफल सैनी, सुषमा रईया, विनोद चौहान व नरेश भारद्वाज जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। संदीप हसनपुर, अमित जून, हरीश दलाल, नीतू धौड़, राजबाला, सरोज राठी व नीरज चोपड़ा पार्टी के जिला मंत्री होंगे।कार्यालय मंत्री हरि प्रकाश यादव, जिला प्रवक्ता रवींद्र सिंह, मीडिया प्रभारी गीतांशु चावला, सोशल मीडिया प्रभारी उमेश मान, आईटी सेल प्रभारी दीपक कड़ोदा और जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रभारी संजीव कादयान रहेंगे।

पार्टी के जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि ने जिला कार्यालय कार्यकारिणी के सभी नए पदाधिकारी की नियुक्ति के पहले दिन ही पार्टी के झज्जर स्थित जिला कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के अधिक विस्तार के लिए कड़ा परिश्रम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी वियर सरकार की नीतियों का अधिक से अधिक प्रचार किया जाए ताकि तमाम लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकें। हर एक बूथ पर पार्टी की टीम को मजबूत करना बेहद आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज